अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गुरुवाणी के महान कीर्तनकार दादा लछमण चेलाराम ने झूला मोहल्ला स्थित स्वामी माधवदास दरबार, बाबा निर्मल धाम में गुरुवाणी का सिन्धी में कीर्तन कर गुरुवाणी की महिमा बताई। कार्यक्रम के आयोजक भगत नरेन शाहनी ने बताया कि दादा लछमण चेलाराम ने नितनियम का 11 भारतीय भाषाओं में अनुवाद करवा चुके हैं व गुरुग्रन्थ साहिब का अनुवाद भी कही भारतीय भाषाओं में करवा चुके हैं। दादा लछमण का सोमवार को वैशाली नगर प्रेम प्रकाश में गुरुवाणी कीर्तन होगा। मंगलवार को पुष्कर तीर्थ यात्रा कर अजमेर से प्रस्थान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ