Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी विकास कार्यों किया का निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी विकास कार्यों किया का निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बुधवार को मंडल के अजमेर -पालनपुर खंड पर अजमेर से श्रीअमीरगढ़ स्टेशनों के बीच स्थित विभिन्न स्टेशनों पर जारी अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी विकास कार्यों व अन्य गतिविधियों का निरीक्षण किया व अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा किए जाने व यात्री सुविधाओं को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए। जिन प्रमुख स्टेशनों का निरीक्षण किया उनमें ब्यावर, सोजत रोड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना,  पिंडवाड़ा व  श्रीअमीरगढ़ शामिल है।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय संदीप जैन, वरिष्ठ मंडल परिचालन, प्रबंधक जितेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर अंकुर झिंगोनिया, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर विजेंद्र कुमार वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विनोद मीणा व शेर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ