Ticker

6/recent/ticker-posts

सुशासन सप्ताह की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

सुशासन सप्ताह की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के अन्तर्गत सोमवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कार्यशाला में आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं सुशासन सप्ताह की नोडल वन्दना खोरवाल ने बताया कि सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर का आयोजन किया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने सुशासन सप्ताह के माध्यम से आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। सुशासन सप्ताह के दौरान विभिन्न स्तरों पर किए गए कार्यो से अवगत कराया गया।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में सुशासन के नवाचारों के बारे में चर्चा की गई। सुशासन के उत्तम प्रैक्टिस के अन्तर्गत विभिन्न कार्यो के बारे में चर्चा की गई। पर्यावरण संरक्षण के लिए चारागृह विकास एवं फलदार पौधरोपण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इसी प्रकार स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के अन्तर्गत चिकित्सा संस्थानों की रैंकिंग की नियमित समीक्षा हो रही है। प्रशानिक प्रक्रियाओं के जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए स्टार मार्क के माध्यम से प्रकरणों की प्राथमिकता निर्धारित कर तीन दिवस में परिवादी को राहत प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह के दौरान परिवादियों को राहत प्रदान की गई। इस प्रकार की सफलता की कहानियों पर विचार विमर्श कर पीड़ीत के जीवन में आए बदलावों को रेखांखित किया गया। एक आम आदमी को योजनाओं का लाभ मिलने से उनकी खुशी की जानकारी साझा की गई। प्रत्येक विभाग को सफलता की कहानी तैयार करने के लिए कहा गया। इनका अधिकतम प्रचार-प्रसार भी होना चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्वा परवाल, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक विनीता स्वामी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ