Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण : दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण : दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मानसिक रूप से अक्षम, दिव्यांग एवं बच्चों के लिए नालसा द्वारा गठित नवीन योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए गठित की गई विशेष विधिक सेवा समिति के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी की अध्यक्षता में गुरूवार को किया गया।

कार्यक्रम में सचिव ने बताया कि उक्त स्कीम का मुख्य लक्ष्य संविधान के अनुच्छेद 14 समानता के अधिकार के अनुसार ऎसे व्यक्तियों को अधिकारों से परिपूर्ण करना है जो मानसिक एवं शारीरिक रूप से अक्षम ऎसे व्यक्ति जो समाज की मुख्यधारा से तो परे है। इसके अतिरिक्त न्याय भी प्राप्त नहीं कर पाते एवं संसाधनों तथा जानकारी के अभाव में अपने अधिकारों की प्रति जागरूक भी नहीं हो पाते है। समिति का मुख्य उद्देश्य सरकारी एव गैर सरकारी संस्थाओं, अधिवक्तागणों, मानवीय सहायता को एक मंच पर लाना है। जिला स्तरीय समिति में दो लीगल एड डिफेंस काउंसिल अधिवक्तागण, 6 पैनल अधिवक्ता एवं 10 पैरा लीगल वोलेंटियर्स एवं तालुका स्तरीय समिति में एक पैनल अधिवक्ता एवं 2 पैरालीगल वोलेंटियर्स सदस्य है।

सदस्यों का त्रैमासिक रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। उक्त समिति के माध्यम से विकलांग व्यक्तियों की शिक्षा, न्याय मे आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए उच्च स्तरीय प्रयास किए जाएगें। साथ ही भारत सरकार एवं राजस्थान राजस्थान द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनओं से भी ऎसे व्यक्तियाें को जोड़ना लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त कारागृहों में निरूद्ध ऎसे बंदी जो शारीरिक एवं मानसिक रूप से अक्षम है के लिए कारागृहों में मनो न्याय क्लीनिक की स्थापना की गई है। पुलिस अधिकारियों से संवाद कर तत्काल सहायता दिलाना एवं जेलों में मनोरोग वार्ड स्थापित करना है। साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण हेल्पलाईन नम्बर 15100 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति सदस्य सौरभ चौहान चीफ,  भंवर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउसिंल अजमेर, पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वोलेंटियर्स द्वारा भाग लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ