कायड़ विश्रामस्थली पर होगा किसान सम्मेलन
16 व 17 दिसम्बर को अजमेर में विभिन्न स्थानों पर होगा जयपुर जाने वाले लाभार्थियों का ठहराव
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर जिला प्रशासन ने आगामी 13 दिसम्बर को अजमेर में होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं 17 दिसम्बर को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के दौरान अजमेर से होकर जाने वाले लाभार्थियों व बसों के ठहराव तथा यातायात व सुरक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। सम्मेलन व यात्रा को पूर्ण रूप से सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा व पुलिस के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें विभिन्न स्थानों की जिम्मेदारी देकर तैनात किया गया है। सम्मेलन व यात्रा को सम्पूर्ण रूप से व्यवस्थित बनाए रखने के लिए जिले की टीम ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 13 दिसम्बर को अजमेर कायड़ विश्रामस्थली में होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन व प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की 17 दिसम्बर को जयपुर में प्रस्तावित यात्रा के दौरान अजमेर से होकर गुजरने वाले ट्रेफिक व लाभार्थियों की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कायड़ विश्रामस्थली, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान, जेल ट्रेनिंग सेंटर एवं पुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशनगढ़ सहित अन्य रूट्स की फील्ड विजिट भी कर मौके पर व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कहा कि दोनो कार्यक्रमों में व्यवस्थाओं को बनाने के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा एवं पुलिस के अधिकारियों की तैनातगी की है। यह अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में तैनात रहकर सभी व्यवस्थाएं संभालेंगे। उन्होंने 16 व 17 दिसम्बर को अजमेर से होकर जयपुर सम्मेलन में भाग लेने जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा, ठहराव, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बांसवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, सलूम्बर, चितौड़गढ, भीलवाड़ा, राजसमंद, पाली सहित अन्य जिलों, जिनके लाभार्थी अजमेर के रूट से गुजरेंगे उन सभी जिलों में सम्पर्क कर समन्वय स्थापित करेंगे।
नोडल अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे कि किसी एक स्थान पर सभी बसों का ठहराव या जमावड़ा ना हो, उन्हें निर्धारित स्टोपेज व रूट से होकर ही गुजारा जाए ताकि किसी तरह के जाम या अन्य अव्यवस्था ना हो एवं सभी लाभार्थी अपने समय से जयपुर आ व जा सके। नोडल अधिकारी अपने स्टाफ के साथ बसों व लाभार्थियों के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों के राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर होने वाले कार्यक्रमों की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, जिला परिषद के सीईओ अभिषेक खन्ना, अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के., नगर निगम के आयुक्त देशल दान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी एवं वंदना खोरवाल सहित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ