पीसांगन में किया कार्यालयों का निरीक्षण
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पंचायत समिति पीसांगन में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा शनिवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया।
उपखण्ड अधिकारी राजीव बड़गूजर ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा पीसांगन में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इसमें पानी, बिजली, राजस्व एवं भुगतान संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से बसे हुए खसरों को आबादी क्षेत्र में शामिल करने के लिए प्रस्ताव बनाने की कार्यवाही की जाए। हनुवंतपुरा के कुमावत मोहल्ला में पेयजल सप्लाई नियमित रूप से करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
किया कार्यालयों का निरीक्षण
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। पीसांगन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सालय में भर्ती मरीज से उपचार के संबंध में चर्चा की। नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए आवश्यक भूमि आवंटित की जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर जिला मुख्यालय को शीघ्र ही प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। पीसांगन उपखंड कार्यालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, अतिरिक्त विकास अधिकारी महेन्द्र मालाकार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ