Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने किया कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने किया कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न प्रभागों का प्रातः निरीक्षण किया गया। 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित प्रभागों में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं वन्दना खोरवाल भी थे। कलेक्ट्रेट में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के कार्यालय का भी निरीक्षण हुआ। कलेक्ट्रेट स्थित प्रभागों के निरीक्षण के दौरान कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ उपस्थिति की जांच भी की गई। मौके पर अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों एवं अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ