Ticker

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंद परिवारो को बांटे कंबल व तिल के लड्डू

जरूरतमंद परिवारो को बांटे कंबल व तिल के लड्डू

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
स्वामी दांदूराम साहिब ट्रस्ट की ओर से मदार स्थित पूज्य झुलेलाल मन्दिर में जतोई दरबार के मुख्य सेवादारी भाई फ़तनदास, नन्द किशोर सखरानी, राहुल-वर्षा थारवाणी ने स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार की ओर से 70 जरूरतमंद परिवारो को कम्बल व मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में तिल के लड्डू बांटे गये। 

पूज्य झुलेलाल मन्दिर से पुष्पा साधवानी ने बताया कि हर साल जतोई दरबार द्वारा जरूरतमंद परिवारो को कम्बल बाटे जाते है, इस साल भी  स्वामी दांदूराम साहिब ट्रस्ट की ओर से 70 परिवारो को कम्बल के साथ साथ तिल के लड्डू भी बाटे गए। 

इस अवसर पर में नानक गजवानी, मनोज झामनानी, दयाल कलवानी, नन्दू भाई,मीना भाटिया व अन्य सेवादरियो ने सेवाय दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ