Ticker

6/recent/ticker-posts

पशुपालन और डेयरी विभाग केन्द्रीय पशु पंजीकरण योजना के शिविर का हुआ आयोजन

पशुपालन और डेयरी विभाग केन्द्रीय पशु पंजीकरण योजना के शिविर का हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
भारत सरकार मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय पशुपालन और डेयरी विभाग केंद्रीय पशु पंजीकरण योजना द्वारा पशुपालक जागरूकता एवं प्रचार प्रसार शिविर का आयोजन पशु चिकित्सालय अरांई के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पशु चिकित्सालय में भूतपूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रामेश्वर लाल चौधरी, पशुधन सहायक डाॅ. कृष्ण कुमार सैनी, शिवराज केंद्रीय पशु पंजीकरण योजना कार्यालय से प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रहे।



सोमवीर सिंह क्षेत्रीय निरीक्षक ने सभी पशुपालकों को योजना की विस्तृत जानकारी दी एवं नस्ल सुधार व पंजीकरण से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया डाॅ. रामेश्वर लाल चैधरी ने पशु आहार, पशु प्रजनन व रोग प्रतिरोधक टीकाकरण व कम नाशक दवाइयां की विस्तृत जानकारी दी। इन आयोजन को सफल बनाने में पवन कुमार जांगिड़ स्टाॅकमेन अंराई व शिवराज पशुधन सहायक का विशेष योगदान रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ