Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला अग्रणी बैंक की डीएलआरसी एवं डीएलआरएसी की बैठक आयोजित

जिला अग्रणी बैंक की डीएलआरसी एवं डीएलआरएसी की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला अग्रणी बैंक की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहाकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

अग्रणी जिला प्रबन्धक के.संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य सितम्बर 2024 तिमाही के लिए बैंकों की प्रगति एवं सरकारी योजनाओ के क्रियानवन का आकलन करना था। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने सभी बैंको के जिला प्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं में लम्बित ऋण फाइलों का समय पर निस्तारण करने के लिए पाबंद किया। लम्बित फाइलाें की प्रगति के सम्बन्ध में प्रतिमाह अग्रणी जिला प्रबन्धक के स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना में सभी ग्राहकों को रूपे डेबिट कार्ड का सक्रिय करवाने एवं 45 दिनों के अन्दर वित्तीय लेन देन करने के लिए ग्राहकों को जागरूक करने की सलाह दी। इससे दुर्घटना होने पर खाताधारक के उत्तराधिकारी को एक लाख रूपए की बीमा राशि प्राप्त होगी। इससे परिवार को आर्थिक सहायता मिल सकेगी। कलक्टर श्री लोक बन्धु ने सभी विभाग एवं बैंको के प्रतिनिधियों को दस रूपए के सिक्के का चलन बाजार मेंं करवाने के लिए सभी ग्राहकों एवं व्यवसायियों को जागरूक करने एवं अवगत कराने की सलाह दी। दस रूपए का सिक्का लेने से मना करना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय महाप्रबन्धक सुरेश चन्द्र बुटोलिया, सरपंच प्रतिनिधि शिवराम गुर्जर, संयुक्त निदेशक कृषि शंकर लाल मीणा, आरसेटी निदेशक कालूराम, क्षेत्रवार सरकारी अधिकारी एवं सभी बैंको के जिला समन्वयकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ