Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय संस्कृति में गौ सेवा महत्वपूर्व - स्नेहलता

भारतीय संस्कृति में गौ सेवा महत्वपूर्व - स्नेहलता

गौ वंश को हरी ताजी सब्जियां खिलाई 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन की अजमेर इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को गौ सेवा के तहत लोहागल रोड स्थित नगरनिगम द्वारा संचालित गौ शाला (कांजी हाउस) में महिला संगठन की सदस्यों द्वारा हरा  चारा एवं पौष्टिक हरी ताजी सब्जियों का ट्रोला गौ माताओं को अर्पण किया गया । 

संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने बताया कि इस पुनीत कार्य में संगठन की सदस्यों द्वारा गौ वंश को गोभी, पालक, मूली, पत्तागोभी, टमाटर, मैथी आदि हरी ताजी सब्जियां खिलाई गई । इस अवसर पर बूंदी से पधारी स्नेहलता विजयवर्गीय ने अतिथि के रूप में कहा कि भारतीय संस्कृति में गौ सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया गया । आज के वर्तमान युग में जहां गायों की कद्र नहीं है । तब इनकी सेवा की ज्यादा जरूरत हैं । 

इस दौरान शारदा विजय, रामबाबू विजय, सुरेश कुमार विजयवर्गीय, राजेंद्र गांधी सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ