अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 11 वीं राजस्थान राज्य अन्तर सम्भागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का समापन समारोह सोमवार को पटेल मैदान में आयोजित हुआ। इसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया।
नसीराबाद विधानसभा रामस्वरूप लाम्बा ने कहा कि भारत में खेलों की अपार सम्भावनाएं हैं। सरकार द्वारा खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्य किया जा रहा है। इसलिए मन लगाकर विजेता बनने के लिए खेल की तैयारी करें। खिलाड़ियों के लिए सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए खिलाड़ियों की विशेष भर्ती भी करती है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा खेलों को बढ़ावा दे रहे है। इन्हीं प्रतियोगिताओं से निकले खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे है।
नगर निगम की महापौर ब्रजलता हाड़ा ने कहा कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। इस प्रकार के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए। यह आयोजन सम्पूर्ण राजस्थान को जानने और समझने का एक अवसर है। ये खेल हमारे व्यक्तित्व में निखार लाते है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महिलाओं की बड़ी संख्या देश के अवसरों की समानता का द्योतक है। महिलाएं घर के साथ-साथ नौकरी एवं खेल को समय देकर परचम लहरा रही है। यह एक सुखद संकेत है।
भारती वास्तव ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक क्षेत्र में प्रथम स्थान पर रहने का प्रयास करता है। इससे देश का विकास तेजी से होगा। इसलिए सभी व्यक्तियों को खेल में भाग लेना चाहिए। महिलाएं भी खेलों में नाम रोशन कर रही है। यह सभी को लिए प्रेरणा पुंज का कार्य कर रही है।
प्रतियोगिता के नोडल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार के तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 11 वीं राजस्थान राज्य अन्तर सम्भागीय सिविल सेवा महिला एवं पुरुष खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 पटेल मैदान अजमेर में 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया। प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य के 110 मण्डल एवं जयपुर मुख्यालय से एक टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग में कुल 1056 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों के मुख्य खेल वॉलीबॉली, बॉस्केटबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी, बैडमिंटन, टेनिस एवं क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गई। जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ीयों के लिए भोजन एवं ठहरने के लिए आवास व्यवस्था के तहत सुविधा युक्त 12 भवनों में व्यवस्था के साथ ही आवास स्थल से खेल मैदान तक आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई। प्रतिभागियों के मनोरंजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता निर्विवाद एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराई गई। प्रतियोगिता समापन की घोषणा नसीराबाद विधायक श्री रामस्वरूप लाम्बा ने की।
उन्होंने बताया कि 11 वीं राजस्थान राज्य अन्तर सम्भागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता के 7 खेलों के विजेता ओर उप विजेताओ को सम्मनित किया गया। टेबल टेनिस में जयपुर मुख्यालय विजेता, कोटा उपविजेता तथा पाली तृतीय स्थान पर रहा। बैडमिन्टन (पुरूष) में जयपुर संभाग विजेता, जयपुर मुख्यालय उप विजेता तथा बांसवाड़ा सम्भाग तृतीय स्थान पर रहा। बैडमिंटन (महिला) में अजमेर विजेता, सीकर उपविजेता तथा बीकानेर तृतीय स्थान पर रहा। कब्बड्डी (पुरूष) में जयपुर संभाग विजेता, सीकर उपविजेता तथा जयपुर मुख्यालय एवं जोधपुर तृतीय स्थान पर रहे। कब्बड्डी (महिला) में भरतपुर विजेता, अजमेर विजेता तथा उदयपुर और जयपुर संभाग तृतीय स्थान पर रहे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बास्केटबॉल में जोधपुर विजेता, अजमेर उपविजेता कोटा तृतीय स्थान पर रहा। वॉलीबॉल में अजमेर विजेता, सीकर उपविजेता तथा उदयपुर तृतीय स्थान पर रहा। लॉन टेनिस के जयपुर संभाग विजेता, बीकानेर उपविजेता तथा कोटा तृतीय स्थान पर रहा। क्रिकेट में जयपुर संभाग विजेता, अजमेर उपविजेता तथा कोटा तृतीय स्थान पर रहा।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह मझेवला, अर्जुन नलिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी पद्मा देवी, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त भरत राज गुर्जर, जिला खेल अधिकारी रामनिवास उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ