Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित 2 ट्रॉली कचरा किया एकत्रित

स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित 2 ट्रॉली कचरा किया एकत्रित

स्टेट एवं नेशनल कमिश्नर रोवर ने किया शिविर का विजिट

विधिक जागरुकता की जानकारी दी,  आपदा प्रबंधन प्रतियोगिता आयोजित

राज्य स्तरीय शिविर का समापन समारोह

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में  64वां राज्य स्तरीय मूट 50 रेंजर मीट का आयोजन दिनांक 26 से 30 दिसंबर के दौरान मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर घाटी अजमेर पर किया जा रहा है ।

आज समापन समारोह के मुख्य अतिथि निर्मल पंवार स्टेट एवं नेशनल कमिश्नर रोवर एवं वाइस चांसलर महात्मा ज्योतिर्बाफूले विश्वविद्यालय रहे। अध्यक्षता डॉ. सूरज राव उप पंजीयक एमडीएस विश्वविद्यालय रहे। विशिष्ठ अतिथि महावीर सैनी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पुष्कर एवं भागचंद पंवार मजिस्ट्रेट पुष्कर रहे।

स्वछता कार्यक्रम आयोजित

राज्य स्तरीय शिविर में बसन्त लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में शिविर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राजस्थान के 7 संभागों की 7 दल बना कर टारगेट लेते हुए शिविर केंद्र परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर दो ट्रॉली कचरा एकत्रित किया गया। बाद में इस कचरे को नगर परिषद पुष्कर द्वारा डीजपोज किया गया।

स्टेट कमिश्नर ने किया शिविर का विजिट -

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत स्काउट व गाइड के नेशनल एवं राजस्थान के स्टेट कमिश्नर रोवर ने 5 दिवसीय आवासीय शिविर की सुध ली। साथ ही प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

विधिक जागरुकता की दी जानकारी

समापन कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि महावीर सैनी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पुष्कर एवं भागचंद पंवार मजिस्ट्रेट पुष्कर ने युवाओं को विधिक जागरुकता संबंधी जानकारी प्रदान की।

समापन कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें रोवर रेंजर के सात संभाग से सात टीमों ने भूकंप, बाढ़, अग्नि प्राकृतिक आपदा के समय क्या-क्या आवश्यक कार्य किए जा सकते है। इससे जान-माल की हानि से जितना हो सके बचाव ही सके उसके लिए जो कार्य हो सकते है उसका व्याहारिक प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में सीओ गाइड अजमेर ओम  कुमारी चौहान, सीओ गाइड अलवर कल्पना शर्मा, सीओ स्काउट अजमेर नरेन्द्र खोरवाल, सी ओ स्काउट जगतपुरा प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर भाविक सुथार, सीओ स्काउट डूंगरपुर सुनील सोनी, सीओ स्काउट आबू पर्वत जितेंद्र भाटी, सीओ स्काउट बाड़मेर योगेन्द्र सिंह राठौड़, एलटी स्काउट अभय सिंह शेखावत, एलटी स्काउट विनोद मेहरा, रोवर लीडर राकेश किर, रोशन दीप श्रीमाली गाइडर, नसीर काठात, डॉ.एच.के. सेन, कालू राम खटीक, बाबूदीन काठात एवं सर्विस रोवर रेंजर उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ