उपचार की मिलेगी सुविधा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मा) शिविर जिले में प्रत्येक ब्लॉक में लगाए जाकर ग्रामीणों का उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मा) शिविर आयोजित किए जा रहे है। इनमें जिला स्तरीय उपचार व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है। कैंसर के निदान की भी सुविधा है। ग्रामीण इन शिविरों में खाद्य पदार्थो की मौके पर जांच भी करवा सकते है। शिविरों में गम्भीर मरीजों को रेफर करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि पंचायत पीसांगन मेंं 24 दिसम्बर को दांतड़ा, 27 दिसम्बर को ब्रिक्चियावास, 31 दिसम्बर को लीड़ी, 3 जनवरी 2025 को करनोस, 7 जनवरी को जेठाना, 8 जनवरी को पीसांगन, 15 जनवरी को बुधवाड़ा तथा 17 जनवरी को गोला में मा शिविर लगेगा। इसी प्रकार अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के गेगल में 24 दिसम्बर को, गगवाना में 27 दिसम्बर को, कड़ेल में 31 दिसम्बर को, सराधना में 3 जनवरी 2025 को, हटूण्डी में 7 जनवरी को, नरवर में 8 जनवरी को, गुड्डा में 10 जनवरी को, भांवता में 12 जनवरी को, मदारपुरा में 15 जनवरी को तथा नान्द में 17 जनवरी को शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत बाघसुरी में 24 दिसम्बर को, न्यारा में 27 दिसम्बर तथा श्रीनगर में 15 जनवरी 2025 को, किशनगढ़ की हरमाड़ा में 24 दिसम्बर को, कुचील में 27 दिसम्बर को, करकेड़ी मेंं 31 दिसम्बर को, सुरसुरा मेें 15 जनवरी 2025 को तथा बान्दर सिन्दरी के 17 जनवरी को एवं अरांई की गोठियाना में 24 दिसम्बर को, ढ़सूक मेें 27 दिसम्बर को तथा भामोलाव में 15 जनवरी 2025 को मा शिविर निर्धारित हैं।
0 टिप्पणियाँ