अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब में चण्ड उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
नानक गजवानी ने बताया कि दरबार के सेवादारी फतनदास ने शाम 5:30 बजे ज्योत जगाकर बहिराणा साहिब आरम्भ किया। अजित एण्ड पार्टी द्वारा साई झुलेलाल की महिमा के भजन रख त मुहिंजे लाल ते पारहे पूरी कन्दो...मुहिंजा जोतन वारा लाल अज चण्ड जो आ डीह.. जोतन वारा लाल उडेरा.. गाये।तथा धर्म प्रेमियों से आग्रह किया कि हर माह चण्ड के दिन सांयकाल एक ताम्बे के लोटे में जल, शक्कर, चावल डालकर अखव पहनने से मन की मुरादे पूरी होती है व घर सुख, शांति रहती है।अंत ने आने वाला नव वर्ष सब के लिए शुभ हो का पल्लव पहनकर प्रसाद वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ