अजमेर (अजमेर मुस्कान) । विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर हार्टफिलनेस संस्था एवं संस्कृति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ध्यान शिविर लगाया जाएगा ।
महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति आभा गांधी ने बताया कि शिविर शनिवार को सुबह 11:30 बजे भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा । अमिता शर्मा एवं दिनेश शर्मा ने बताया कि आज के व्यस्तता भरे जीवन में कुछ पल मानसिक शांति एवं स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
शिविर में अनुभवी ध्यान प्रशिक्षक कुसुम सेठ प्रशिक्षण देगी । संस्कृति फाउंडेशन के राजुकमार सोनी ने आमजन से शिविर में अधिक से अधिक भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की है । ध्यान शारीरिक विकारों को दूर करने में काफी मददगार है। इसी तरह वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में शनिवार को 7.30 बजे मीना शर्मा के नेतृत्व में जागरूकता शिविर लगाया जाएगा । जिसमें गार्डन में घूमने आने वाले एवं आमजन को ध्यान की जानकारी दी जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ