अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गत माह की भांति इस माह भी नवंबर 2024 में अजमेर मंडल में विशेष सेवाओं व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ व अन्य वाणिज्य स्टाफ को मंडल कार्यालय में बुधवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव व सहायक वाणिज्य प्रबंधक लालचंद कुम्हार भी उपस्थित थे। सम्मानित किए गए स्टाफ ने मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल से भी मुलाकात की । मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने सम्मानित किए गए स्टाफ को बधाई व शुभकामनाएं दीं। टिकट चेकिंग के अलावा विभिन्न श्रेणियों मे पुरस्कार प्रदान किए गए।
सम्मानित होने वाले स्टाफ में क्यूआर कोड को बढ़ावा देने के लिए किरण सिंह- सीसीटीसी राणा प्रताप नगर, पीआरएस के लिए कुमारी हसीमा अंसारी, टिकट चेकिंग के लिए सुनील कुमार -डिप्टी सीटीआई आबू रोड, रीगन जॉन व महिपाल सिंह- डिप्टी सीटीआई अजमेर, हरीश चंद जांगिड़- सीसीटीसी, डोर टू डोर स्टेप बैंकिंग के लिए अजय अरोड़ा- सीएस (गुड्स), कार्यालय कार्य में दक्षता के लिए मुकेश यादव- सीनियर सीसीटीसी अजमेर शामिल थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर बीसीएस चौधरी ने सम्मानित होने वाले कर्मचारियों के प्रदर्शन को अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक बताया।
0 टिप्पणियाँ