अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम माकड़वाली में विधिक चेतना शिविर का आयोजन कर ग्रामीण वासियों को विधिक व कानूनी अधिकारों से अवगत करवाया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवा अभियान 2024, से अवगत करवाया गया। मानसिक रूप से व बौद्धिक रूप से असक्षम व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों के संबंधित नालसा की योजना से ग्रामीवासियों को अवगत करवाया गया। इसके अतिरिक्त महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के विधि के छात्रों के समन्वय से एक संक्षिप्त नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन करवाकर उपरोक्त विषयों के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सौरभ चौहान, अभिलाषा शर्मा, महेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ