Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष ने किया कचहरी रोड सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष ने किया कचहरी रोड सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण

वॉल टू वॉल बनाएं सड़क, जल्द पूरा करें काम : देवनानी 

देवनानी के प्रयासों से मिला बजट, हटी अड़चनें 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आरएसआरडीसी को निर्देश दिए हैं कि कचहरी रोड पर बनाई जा रही सड़क वॉल टू वॉल बनाई जाए। सड़क का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाए। जहां जरूरत हो वहां सीमेन्ट कंक्रीट भी उपयोग में लिया जाए। आमजन एवं दुकानदारों को एक मजबूत एवं सुव्यवस्थित सड़क मिलनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार शाम को कचहरी रोड पर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कई महीनों से प्रशासनिक एवं अदालती अड़चनों के कारण इस सड़क के निर्माण कार्य में लगातार अड़चनें आ रही थीं। देवनानी ने स्वयं पैदल चलकर गांधी भवन से इण्डिया मोटर्स सर्किल तक सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क को वॉल टू वॉल नहीं बनाने पर आरएसआरडीसी के अधिकारियों को फटकारा। उन्होंने कहा कि दीवार और सड़क के बीच गैप रहने से समस्या वैसी की वैसी रह जाएगी। आमजन को पूरी सड़क नहीं मिली तो अतिक्रमण हटाने और सड़क चौडी करने का कोई फायदा नहीं होगा। अधिकारी सड़क, नाला और दुकानों की दीवार के बीच वास्तविक स्थिति का आकलन कर इस तरह से सड़क बनाएं कि कहीं पर कच्ची जमीन या नालें की दीवार दिखाई ना दे। 

देवनानी ने गांधी भवन से इण्डिया मोटर्स सर्किल तक पूरी सड़क का पैदल चलकर जायजा लिया। उन्होंने गांधी भवन, बंगाली गली, सिंधी गली, रेल्वे क्वार्टर, एलआईसी, हाथी भाटा गली, पीएनबी, ब्रहमपुरी गली, क्षेत्रपाल अस्पताल एवं इण्डिया मोटर्स सर्किल तक प्रत्येक पॉइन्ट को देखा एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण दोनों तरफ यथा शीघ्र किया जाएं ताकि लोगों को महीनों से हो रही परेशानी से निजात मिल सके। उन्होंने नगर निगम एवं आरएसआरडीसी को निर्देश दिए कि कचहरी रोड पर सीवरेज एवं नाले की सफाई भी तुरन्त करवा ली जाए ताकि बाद में सड़क को खोदने की जरूरत ना पड़े। अध्यक्ष श्री रमेश सोनी ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

गौरतलब है कि कचहरी रोड का निर्माण कार्य लम्बे समय से अटका हुआ था। आरएसआरडीसी और ठेकेदार फर्म के बीच विवाद के कारण सड़क जगह-जगह से टूटी पडी थी। रोजाना हजारों लोगों को परेशानी झेलनी पड रही थी। विधानसभा अध्यक्ष के रूप में  काम शुरू करते ही श्री देवनानी ने इस सड़क के निर्माण कार्य को हाथ में लिया और इसकी प्रशासनिक अड़चनें दूर करवाई। उन्होंने व्यक्तिगत प्रयास करके इस सड़क के लिए वित्त  विभाग से मंजूरी दिलवाई और स्मार्ट सिटी अजमेर लिमिटेड के पास उपलब्ध फण्ड में से सड़क निर्माण की राशि दिलवाई। इसके बाद ठेकेदार फर्म द्वारा अदालत से स्टे ले लिए जाने पर श्री देवनानी ने आरएसआरडीसी, विधि विभाग एवं राज्य सरकार से समन्वय कर अदालत में पैरवी करवाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ