अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के अवसर पर नगर पालिकाओं, परिषदों, निगमों मण्डलों, बोर्ड, एवं जिला परिषद आदि के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राज्य स्तर पर योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने के लिए प्रस्ताव मांगे गए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में ईमेल oic-general-ajm-rj@gov.in पर एमएस वर्ड सॉफ्ट कॉपी तथा हार्ड कॉपी में 15 दिसम्बर तक तैयार कर जिला कलक्टर को भिजवाने होंगे। प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ