Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्त्योदय सेवा जिला स्तरीय शिविर आयोजित

अन्त्योदय सेवा जिला स्तरीय शिविर आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित हुआ। जिला स्तरीय शिविर जवाहर रंगमंच में हुआ। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने लाभार्थियों से वार्तालाप करने के साथ ही उन्हें सामग्री एवं राशि वितरित की।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर वन्दना खोरवाल ने बताया कि राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न आयोजन हो रहे है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर के गौशाला में हुआ। इसके समानांतर जिला स्तरीय कार्यक्रम जवाहर रंगमंच में हुआ है। इसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जवाहर रंगमंच में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के 5 लाभार्थियों को स्कूटी वितरित की गई। इनमें  कुलदीप रावत, नितिन कुमार, सुरेन्द्र, गुलनाज एवं शाहरुख खान शामिल थे। इसी प्रकार विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण के अंतर्गत 29 दृष्टिबाधितों को मोबाइल फोन प्रदान किए गए है।

कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। इनमें पालनहार योजना में 4 तथा पालनहार योजना के 4 लाभार्थियों को पेंशन राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की दो लाभार्थियों को लाभ मिला।

उन्होंने बताया कि श्रम विभाग के निर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता राशि वितरित हुई। निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना छात्रवृति से 5, प्रसूति सहायता योजना से से 2, सामान्य अथवा दुर्घटना मृत्यु सहायता से 5, औजार टूलकिट सहायता योजना से एक तथा राज्य प्रशासनिक सेवा प्रोत्साहन योजना से एक लाभार्थी को लाभ मिला। छीतरमल दरोगा को आएएस प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार रूपए प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की अंतिम किस्त 20 लाभार्थियों को जारी की गई। नगर निगम के माध्यम से 3 लाभार्थियों को अस्थाई डेयरी बूथ आंवटित हुए। साथ ही 9 स्कूटी वेंडर्स के लाइसेंस भी जारी किए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के स्वीकृत 12 लाभार्थियों को ऋण प्रदान किए गए। सामाजिक सुरक्षा योजना के 10 लाभार्थियों को पीपीओ जारी कर लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त भरतराज गुर्जर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास, श्रम विभाग के विश्वेश्वर चौधरी, आयोजना अधिकारी रूद्रा रेणू सहित विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ