Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर के विकसित होने की शुरूआत, शीघ्र होगा अग्रणी शहरों की कतार में : देवनानी

अजमेर के विकसित होने की शुरूआत, शीघ्र होगा अग्रणी शहरों की कतार में : देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने किया वार्ड 79 में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार के पहले बजट में अजमेर जिले को सैकड़ों करोड़ रूपए के विकास कार्यो की सौगातें मिली है। अजमेर के विकसित होने की शुरूआत हो गई है।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को वार्ड 79 जम्भेश्वर नगर में सड़क विकास कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अजमेर में तीन रिजर्वायर बनाने के लिए 270 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। भूमि आवंटन भी किया गया है। बीसलपुर बांध से पानी की आवक बढ़ाने के लिए इण्टेक वेल भी बनाया जाएगा। इससे अजमेर को 7 टीएमसी तक पानी उपलब्ध होगा। ईआरसीपी परियोजना से फॉयसागर को जोड़ने से हमेशा पानी भरा रहेगा। जलदाय विभाग के पम्पिंग स्टेशनों पर निर्बाध विद्युत आपूत्रि्त क लिए अतिरिक्त फिडर से जोड़ने के लिए भी पर्याप्त राशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने कहा कि अजमेर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी खुलेगा। इसके लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है। एम्स के स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान टीबी अस्पताल भवन में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा। कोटड़ा में भी सैटेलाईट चिकित्सालय बन रहा है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अजयसर में लेपर्ड सफारी विकसित की जाएगी। चामुण्डा माता मन्दिर तक रोप वे बनाया जाएगा। म्यूजियम बनने से भी पर्यटन में वृद्धि होगी। यातायात को पर्यावरण हितैषी बनाने के लिए 50 इलेक्ट्रीक बसें चलाई जाएगी। इसी प्रकार एथेलेटिक एकेडमी और स्पोट्र्स कॉलेज आरम्भ होने से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। रोजगार बढ़ाने के लिए आईटी पार्क की स्थापना होगी। इसके लिए भूमि आवंटन किया जा चुका है। रोडवेज बस स्टेण्ड भी 40 करोड़ की लागत से नया बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर के विकास की गति अनवरत बनी रहेगी।

इस अवसर पार्षद स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ