Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय उपभोक्ता सप्ताह के तहत आयोजित हुई गतिविधियां समापन

राष्ट्रीय उपभोक्ता सप्ताह के तहत आयोजित हुई गतिविधियां समापन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिला रसद अधिकारी रतन कौर ने बताया कि इस वर्ष की थीम वर्चुअल हियरिंग एण्ड डिजिटल एक्सेस टू कंज्यूमर जस्टिस रहेगी। साथ ही उपभोक्ताओं को जागरूक करने तथा उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी देने के लिए समारोह का आयोजन जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिले में उपभोक्ता सप्ताह के आयोजन के तहत् वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, गंज में प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई तथा राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद में उपभोक्ता क्लब योजना मंच रोड़ सेफ्टि क्लब द्वारा प्रश्नोत्तरी व अन्य प्रतियोगिताओं के साथ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी विद्यार्थियों की दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ