Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति अजमेर की 87वीं बैठक संपन्न

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति अजमेर की 87वीं बैठक संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की 87वीं बैठक सोमवार को आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक, अजमेर एवं अध्‍यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें 44 केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों, निगमों, उपक्रमों के लगभग 60 कार्यालय प्रमुख, प्रति‍निधियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में 01 अप्रेल से 30 सितंबर 2024 तक की छमाही अवधि में हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई।  

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की 87वीं बैठक सोमवार को आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक, अजमेर एवं अध्‍यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें 44 केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों, निगमों, उपक्रमों के लगभग 60 कार्यालय प्रमुख, प्रति‍निधियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में 01 अप्रेल से 30 सितंबर 2024 तक की छमाही अवधि में

बैठक के दौरान वर्ष 2023 में ‘केन्‍द्रीय कार्यालय समूह’ में मुख्‍य कारखाना प्रबंधक कार्यालय को, ‘उपक्रम समूह’ में भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय को एवं ‘शिक्षण संस्‍थान समूह’ में केन्‍द्रीय विद्यालय नं. 2 को अध्‍यक्ष, नराकास द्वारा नराकास शील्‍ड (चल वैजयन्‍ती) प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। ‘केन्‍द्रीय कार्यालय समूह’ हेतु मुख्‍य कारखाना प्रबंधक कार्यालय प्रदान की गई नराकास शील्‍ड मुख्‍य कारखाना प्रबंधक विकास आनंद ने प्राप्त की |

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की 87वीं बैठक सोमवार को आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक, अजमेर एवं अध्‍यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें 44 केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों, निगमों, उपक्रमों के लगभग 60 कार्यालय प्रमुख, प्रति‍निधियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में 01 अप्रेल से 30 सितंबर 2024 तक की छमाही अवधि में

इस अवसर पर भारतीय खान ब्‍यूरो की हिंदी पत्रिका ‘अभिव्‍यक्ति’ का विमोचन अध्‍यक्ष, नराकास एवं मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया। भूपेन्‍द्र सिंह, सदस्‍य सचिव नराकास व राजभाषा अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर ने बैठक का संचालन किया | वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधक अजमेर मण्डल  बंशी लाल मीना ने बैठक सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ