Ticker

6/recent/ticker-posts

विशाल निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी कैम्प का 112 मरीज़ों ने उठाया लाभ

विशाल निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी कैम्प का 112  मरीज़ों ने उठाया लाभ

अजमेर, (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार में समर्पण न्यूरो स्पाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व स्वामी दांदूराम साहिब ट्रस्ट के सयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को लगाये गए विशाल निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी कैम्प में 112 मरीज़ों ने अपनी निशुल्क जांच करवा के लाभ प्राप्त किया। 

विशाल निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी कैम्प का 112  मरीज़ों ने उठाया लाभ

दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे दरबार मे पधारे डॉक्टरों के हाथों साई की जोत जगाकर शिविर का आरम्भ हुआ जिसमे 112 मरीजों ने जाँच करवाकर परामर्श लिया। दोपहर 1:30 बजे शिविर की समाप्ति पर, शिविर में निःशुल्क सेवाएं देने वाले डॉ प्रवीण कुमार गुप्ता, डॉ अंकित मित्तल, डॉ हर्षिता मित्तल, डॉ शरत माथुर, डॉ श्रवण यादव, डॉ भूमिका भम्भाणी व प्राकृतिक एवं योग चिकित्सक डॉ वर्षा थावरानी को दरबार की पखर (शाल) ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 


नानक गजवानी ने बताया इस शिविर में दरबार के राजेश खटवानी, राजेंद्र भगतानी, राहुल थावरानी,मनोज झामनानी,नन्दकिशोर सखरानी, नसीराबाद के गंगाराम, तुलसी रामचंदानी, मुकेश चंदनानी व अन्य सेवादरियो ने सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ