अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार ढाबी ने बुधवार को केन्द्रीय कारागृह अजमेर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विजिटर्स कमरे की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरकों की सफाई, रसोई की सफाई व्यवस्था, पीने के साफ पानी की व्यवस्था, शौचालयों, स्नानागारों की सफाई एवं रखरखाव, सीवरेज, सफाई की स्थिति का जायजा लिया। वर्तमान में कारागृह में कुल 1110 बंदी मौजूद है। निरीक्षण के दौरान नवनियुक्त सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल चांदनी कच्छावा एवं अभिलाषा शर्मा उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ