Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुधवार को कलक्टर सभागार में अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें विभागों को सुपुर्द विका

अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

स कार्यों का विधिवत संचालन करवाने के निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा कई निर्माण कार्य पूर्ण किए गए है। इनमें से अधिकतर सम्बन्धित विभागों को सुपुर्द कर दिए है। विभागों को सुपुर्द किए गए कार्यों के बारे में सम्बन्धित विभाग से विधिवत संचालन एवं उपयोग की जानकारी ली जाए। प्रत्येक निर्माण कार्य के उपयोग में आने के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। इन कार्यो का व्यापक जनहित में उपयोग होना चाहिए। इससे ही इनका निर्माण करना सार्थक होगा।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को स्मार्ट सिटी के माध्यम से निर्मित सड़के सौंपी गई थी। मानसून के कारण इन सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना हो सकती है। सुपुर्द की गई विभिन्न सड़कों को डीएलपी के तहत शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए। अन्य विभागीय अधिकारियों को डीएलपी के तहत सभी कार्याें को सुनियोजित तरीके से अनुबंध अनुसार संधारण करते हुए संचालन करने के लिए निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को सुपुर्दगी से वंचित पूर्ण किए गए कार्याें को संबंधित विभाग को सौंपा जाना चाहिए। इससे पूर्व त्रिपक्षीय अनुबंध एवं कार्य सम्बंधित सम्पूर्ण पत्रावली का विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से अवलोकन किया जाए। इसके उपरांत संबंधित विभाग को निर्मित संरचना सुपुर्द करने की कार्यवाही होनी चाहिए। इसी प्रकार वर्तमान में प्रगतिरत कार्यो को प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। प्रतिदिन लक्ष्य को हासिल करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम देेशल दान सहित सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ