Ticker

6/recent/ticker-posts

साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित, सरकार के एक वर्ष के कार्यक्रमों को अन्तिम रूप देने के दिए निर्देश

साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित, सरकार के एक वर्ष के कार्यक्रमों को अन्तिम रूप देने के दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समन्वय बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों को अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए।

राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करें। सम्पर्क पोर्टल पर  प्राप्त होने वाले परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करें। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने सोमवार को साप्ताहिक समन्वय बैठक में यह निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि अगले महीने राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इस दौरान 12 से 15 दिसम्बर तक आमजन को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी संबंधित विभाग इन आयोजनों की तैयारियों को अन्तिम रूप दें।

उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें। प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय को कम करने के लिए कार्यालय स्तर पर योजना बनाई जानी चाहिए। संतुष्टि स्तर बढ़ाने के लिए परिवादी के साथ वार्ता करने का प्रयास होना चाहिए। राज्य बजट में जिले के लिए की गई घोषणाओं से संबंधित कार्य त्वरित गति से करें। अधिकारी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए निरंतर फॉलो अप करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी, वंदना खोरवाल, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सूर्यकान्त शर्मा, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्वा परवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ