Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के आयोजन में जुटें अधिकारी, आमजन को दें राहत : जिला कलेक्टर

सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के आयोजन में जुटें अधिकारी, आमजन को दें राहत : जिला कलेक्टर

साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अगले महीने होने वाले राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के आयोजनों में जुट जाएं। राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करें। सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ और अन्य स्तरों से प्राप्त होने वाले परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करें। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने सोमवार को साप्ताहिक समन्वय बैठक में यह निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि अगले महीने राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इस दौरान 12 से 15 नवम्बर तक आमजन को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी संबंधित विभाग इन आयोजनों की वृहद स्तर पर तैयारी में जुट जाएं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए हर सोमवार को अलग-अलग विभाग अपना प्रजेंटेशन तैयार कर लाएंगे। इनकी समीक्षा होगी विभागों का शेड्यूल तय किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य बजट में जिले के लिए की गई घोषणाओं से संबंधित कार्य त्वरित गति से करें। अधिकारी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए निरंतर फॉलो अप करें। कार्यादेश जारी होने के पश्चात शिलान्यास की कार्यवाही करें। सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जिला परिषद, विद्युत विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण सहित समस्त विभाग शिलान्यास के कार्यों की सूची सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपलब्ध करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का तय समय में निस्तारण किया जाए। साप्ताहिक समन्वय बैठक में प्रत्येक विभाग के 5 राहत प्रदान करने वाले एवं 5 रिजेक्ट प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। इस प्रकार के प्रकरणों में परिवादी से वार्तालाप करने के निर्देश दिए गए। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण समय तथा संतुष्टि प्रतिशत को सुधारें। जिला स्तरीय जनसुनवाई, कार्यालय स्तरीय जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल आदि में प्राप्त परिवादों का भी समयबद्ध एवं तार्किक निराकरण हो। एल-1 एवं एल-2 सहित समस्त स्तरों पर पेंडेंसी की जांच करें। कार्यालय स्तर पर औसत निस्तारण समय को कम करने के लिए प्रकरणवार समीक्षा की जाए।  

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी, वंदना खोरवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ