Ticker

6/recent/ticker-posts

गरीब परिवार के पास अंतिम संस्कार करने के नहीं थे पैसे, सिंधी युवा संगठन ने करवाया अंतिम संस्कार

गरीब परिवार के पास अंतिम संस्कार करने के नहीं थे पैसे, सिंधी युवा संगठन ने करवाया अंतिम संस्कार

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आशा गंज निवासी सिंधी गरीब परिवार के घर में महिला की मृत्यु होने पर सिंधी युवा संगठन ने मृतक महिला का विधि-विधान से अंतिम संस्कार करवाया। 

सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष गौरव मिरवानी ने बताया की मृतक का परिवार अत्यंत गरीब है। परिजन के पास उसके अंतिम संस्कार करने के भी पैसे नहीं थे। परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए संगठन को मदद की अपील की। इस स्थिति में सिंधी युवा संगठन के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए मृतक महिला का विधि-विधान से अंतिम संस्कार करवाया। इसके पूर्व भी संगठन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद की जा चुकी है।

सेवा कार्य में कुमार लालवानी, रमेश मोटवानी, भरत आलवानी, कबीर केवलानी, राजा सोनी, महेश मनवानी, जय बच्चानी, गोरव ख़ुशलानी, हरीश बच्चानी, सूरज सत्यानी आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ