अजमेर (अजमेर मुस्कान)। डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर ने 1 से 30 नवंबर तक देश भर के शहरों और जिलों में तीसरे और सबसे बड़ा राष्ट्रव्यापी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान वित्त सलाहकार गीतिका पाण्डेय व् प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, उ.प.रे. जयपुर के मार्गदर्शन में एवम मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास आनंद के मुख्य आतिथिय में एवम उप वित् सलाहकार एव मुख्य लेखाधिकारी कावभ भारत भूषण व् उप मुख्य कार्मिक अधिकारी कारखाना डॉ अरविद कुमार के निर्देशन में पेंशनर के लिए गुरुवार को लोको वर्कशॉप के कैंटीन अम्बेडकर हॉल मे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंप का आयोजन किया गया । इसके आयोजन में स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा एवं अन्य सभी बैंकों के कर्मचारियो को भी प्रतिनिधि के रूप बुलाया गया । सभी बैंक कर्मचारी व् रेलवे लोको वर्कशॉप के लेखा विभाग व् कार्मिक विभाग के कर्मचारी उपस्थित होकर रेलवे के पेंशनर्स जो किसी भी बैंक से पेंशन प्राप्त कर रहे हो उनको डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक चेहरे की पहचान के माध्यम से मोबाइल एप जीवन प्रमाण,आधार फेस आरडी द्वारा बनाने के लिए जागरूक, प्रशिक्षित किया गया व डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाये गये, ताकि सभी रेलवे पेंशनर भविष्य में अपना स्वय का ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल एप से जीवन प्रमाण पत्र बना सकें. जिससे रेलवे पेंशनर, परिवार पेंशनर को बैंक या डाकघर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस कैंप में स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा,यूको बैंक के स्टाफ व् रेलवे लोको वर्कशॉप के लेखा विभाग व् कार्मिक विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगभग 148 पेंशनर, परिवार पेंशनर के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाये गयेl इसके सफल आयोजन में लेखा विभाग के महेंद्र मोर्य, सतीश चौहान, बाबु लाल, स्वदेश, सुनील कुमार रामचंदानी, दुर्गेश मिश्रा, लोकेश गोड, वैजेंती बुंदेला, लाला राम, कार्तिक, फ़िरोज़,लक्ष्मण व कार्मिक विभाग से विक्रम सिंह गुर्जर, नितेश, कल्याण सिंह राठौड़, महावीर, सतीश, सुबेसिंह, हरीश जादम का कैंप में विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ