Ticker

6/recent/ticker-posts

संतों के सान्धिय में 151 समाजबंधु संभालेगे श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह

संतों के सान्धिय में 151 समाजबंधु संभालेगे श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह

8 दिसम्बर कन्यादान के लिए कमेटियां गठित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। स्वामी हिरदाराम के प्रेरणा से श्री ताराचंद हूंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सांई बाबा मंदिर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी, रामचन्द गुलाबानी, महेश तेजवानी व भामाशाहों के सहयोग से आयोजित झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह 8 दिसम्बर, 2024 विवाह स्थल सांई बाबा मंदिर, के संदर्भ में बैठक रसोई बेनकॉट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स, पर आयोजित कर कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारी सौपी गई।

संत महात्माओं का रहेगा मार्गदर्शन

महंत स्वरूपदास, महंत हनुमान राम, संत ईसरदास, संत आत्मदास, संत अर्जुनदास, स्वामी राम प्रकाश शास्त्री, योगी गोरधननाथ, भाई फतनदास, दादा नारायणदास, ट्रस्टी सी.आर. किशन तुलसीदास माखीजानी के मार्गदर्शन पर कन्यादान समारोह सम्पन्न होगा।

कोर कमेटी लेगी अंतिम निर्णय

कोर कमेटी में कंवल प्रकाश किशनानी, महेश तेजवानी, रामचन्द गुलाबानी, हरी चन्दनानी, गिरधर तेजवानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, दिशा प्रकाश किशनानी, शंकर बदलानी, दीपक साधवानी, दिनेश मूरजानी, ओमप्रकाश हीरांनदानी व्यवस्थाओं व संचालन का अंतिम निर्णय लेगें।

समाज के प्रमुख स्वागत सत्कार मे रहेगें आगे

समारोह की स्वागत समिति में हरीश झामनानी, नरेन शाहनी भगत, जगदीश अभिचन्दानी, भगवान कलवानी, ईश्वर ठारानी, गुरबक्ष मीरानी, नारायणदास थदानी, जी.डी. वरन्दानी, राधाकृष्ण आहूजा, राजा थारानी, हरीश वरियानी, जोधा टेकचंदानी, तुलसी सोनी, सुरेश कोटवानी, पुष्पा साधवानी, प्रकाश मूलचंदानी, ईसर भम्भानी, गोपीचंद दयाल शेवाणी, नत्थू भाई हरपलानी, आसनदास पारवाणी, कंचन खटवानी, मुस्कान जसुजानी, आशा लुधानी, ममता साधवानी, कांता मनकानी रहेगें।

वधु व वर के परिवार को 30 समाजबंधु व महिला शक्ति संभालेगी

वर पक्ष के लिए प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघाणी, पुरूषोतम तेजवाणी, के टी वाधवानी, रमेश एच लालवानी, राजेश किशनानी, हरीश जेठानंद मूलचंदानी, वासुदेव मंघनानी, विनोद आसनानी, देवीलाल साधवानी, ईश्वर बुलचंदानी, चन्द्रर नावानी, राम धनवानी, दयाल कलवानी, हरीश केवलरमानी, अजीत पामनानी, प्रकाश कुमार हासाणी बारात वर व्यवस्था, बैंड, बग्गी, घोड़ी, शहनाई आदि व्यवस्थाओ में व वधु पक्ष के लिए नरेन्द्र बसरानी, किशन केवलानी, महेश टेकचंदानी, राम केसवानी, रमेश बालानी, रमेश वलीरम्मानी, अमित गणेशानी, महेश ईसरानी, रेखा केवलरमानी, वंदना खत्री, कविता मेठानी, महेश ईसरानी कन्या परिवार की व्यवस्थाओं को देखेगे।

3 आवास में 400 बारातियों की ठहरने की व्यवस्था

बारातियों के ठहरने की व्यवस्था सांई बाबा मंदिर, अजयनगर, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर व राजश्री पैलेस, भगवान गंज चौराहा पर की गई है। जिन्हें, प्रकाश पारवानी, रमेश कल्याणी, ताराचंद मोतियानी, शंकर सबनाणी, कन्हैयालाल खानचंदाणी, दीपक बालाणी व सांई बाबा मंदिर, आश्रम, पैलेस के सेवाधारी संभालेगें।

समाजबंधु संभालेगे कन्यादान की व्यवस्थाओं को

कन्यादान समारोह को व्यवस्थित संपादित करने के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई प्रशासन समिति में प्रकाश हिंगोरानी, रमेश मेंघाणी,उतम गुरबक्षाणी, मोती तेजवानी, भीष्म मोदियानी, दिव्या भाटिया, पुष्पा ठाकुरी व वित्त समिति में लाल नाथाणी, कुसुम आर्य, भावना भाटिया, हरकिशन टेकचंदाणी, राजेन्द्र जयसिंघानी व उपहार क्रय समिति में प्रियंका किशनानी, कोमल लालवानी, पूजा चेतवान व उपहार प्रदर्शनी व स्टोर समिति में प्रेम केवलरमानी, रितू मोतीरम्मानी, मानसी थारवानी, भगवान साधवानी, रमेश प्रियानी, मोहन प्रियानी व पंडित समिति में नीलम शर्मा, दीलीप भूरानी, ईश्वर अमरनानी, अंजू शर्मा व ब्यूटी पॉर्लर समिति में सोनी सोभराजान, रितू मोतीरम्मानी, राखी उतवानी, पूछताछ समिति में हरीराम कोडवानी, रमेश टिलवानी, निशा जसवानी, घनश्याम टेहल्यानी व मंदिर परिसर, टेंट, स्टेज, श्रृंगार समिति में चन्द्र नोतानी अंजली हरवानी, बीना तोतलानी, नरेश बदलानी, दीलीप चंदनानी, महेश बदलानी व सांईबाबा मंदिर की टीम रहेगी। फेरे स्थल (मंदिर) समिति में राजेश खटवानी, नंदू सखरानी, बीना लालवानी, नीतू मोटवानी, हेमा भूरानी होगें। भोजन समिति में प्रकाश पारवानी व सांई बाबा मंदिर के सेवाधारी रहेगे। वी.आई.पी. भोेजन समिति में मनीष प्रकाश किशनानी, भगवती मनकानी, आरती तनवानी, ममता देवजानी होगें। फोटोग्राफी, विडियोग्राफी व एलईडी समिति सुरेश लखवानी, दुर्गेश, राजू, कनिका, अक्षय होगें ट्रांसपोर्ट समिति में नरेश केवलरमानी, महेश बदलानी होगें। स्वास्थ्य समिति डॉ. भरत छबलानी, डॉ. राजेश टेकचंदानी, डॉ. प्रकाश नारवानी, डॉ. यशवंत गुुरबक्षानी होगें। संत सत्कार समिति में हरीश तनवानी, नरेन्द्र बसरानी, प्रकाश मूलचंदानी रहेगें। बारात मार्ग स्वागत व सज्जा समिति में गुल छतानी, मोहन लालवानी, महेश हिगोरानी, रश्मी हिगोरानी, रमेश लख्यानी, राजेश धनवानी रहेगें।

कन्यादान समारोह में समाज देगा 61 उपहार

11 जोड़ों को समाज भामाशाहों के सहयोग से स्वर्ण, रजत, सुख-सुविधा, वस्त्र, गृहस्थ व पूजन सामग्री, उपहार के रूप में देगा। जिनमे मंगलसूत्र मय पेंडल -सोना कन्यादान की रिंग- डबल बेड मय गद्दे स्टील अलमारी, फ्रिज, टी.वी. एलईडी, वाशिंग मशीन वाल्टॉज, सिलाई मशीन, कूलर, सूटकेस, पायल, बिछुआ चांदी के, दूल्हे की ड्रेस दुल्हन का लंहगा बेस, कुर्सिया, डिनर सेट स्टील, मिक्सर ग्राइंण्डर, आर्टिफिशन ज्वैलरी, दुल्हन पर्स और मेकअप, चांदी की गाय व तुलसी, कम्बल, गैस चूल्हा, इलेक्ट्रिक प्रेस, पंखा, फल व मिठाई, सूखा मेवा, हैण्डग्राइंण्डर, टिफिन, केंपर, वॉच दूल्हा’-दुल्हन, कुकर, दूल्हे के माता-पिता व अन्य की आवश्यक ड्रेसे, केसरोल सेट, स्टील की टंकी, चांदी के सिक्के, दूल्हन की चुड़िया व सुहाग का चूडा, दुल्हे व दुल्हन की जूते व सैंडिल, भगवत गीता सहित रिवाज अनुसार आदि उपहार प्रदान किये जायेगें।

बैठक में सिन्धी समाज के पंचायतें क्षेत्रीय संस्थाएं, सामाजिक व धार्मिक संगठनों व समिति से जुड़े सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ