Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर उत्तर में 7.65 करोड़ की लागत से होंगे सड़क व अन्य विकास कार्य

अजमेर उत्तर में 7.65 करोड़ की लागत से होंगे सड़क व अन्य विकास कार्य

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने की अनुशंसा, 2 करोड़ के काम होंगे विधायक कोष से

एडीए कराएगा 5.65 करोड़ रूपए के विकास कार्य

नौसर घाटी से कोटड़ा तक बनेगी सड़क

पंचशील ए ब्लॉक में बनेंगी सड़कें

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अनुशंसा पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 7.65 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इनमें 2 करोड़ रूपए की राशि विधायक कोष एवं 5.65 करोड़ रूपए के कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा करवाए जाने हैं। इस राशि से सड़क एवं अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे। नौसर घाटी मुख्य मार्ग से कोटड़ा मुख्य मार्ग वाया प्राइवेट बस स्टैण्ड तक 1.80 करोड़ रूपए लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह प्राधिकरण द्वारा पंचशील नगर ए ब्लॉक व ए ब्लॉक की विभिन्न सड़कों का निर्माण 3.85 करोड़ रूपए लागत से कराया जाएगा।

इसी प्रकार देवनानी के विधायक कोष से 2 करोड़ लागत के कार्य कराए जाएंगे। इसके तहत ग्राम लोहागल स्थित अनादि आश्रम के पीछे फूलचंद पंचौली के मकान से महिपाल सिंह के मकान से होते हुए बरसाती नाले तक सड़क निर्माण कराया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम लोहागल स्थित औंकार नगर में सड़क निर्माण, लोहागल देवनगर स्थित कल्याण राव के मकान से राजू गुर्जर के मकान तक सड़क निर्माण, लोहागल देवनगर में ही मुख्य सड़क से मुकेश जैमन के मकान तक सड़क निर्माण, लोहागल संत कबीर नगर गली नं. 01 में सड़क निर्माण, माकड़वाली में सार्वजनिक सामुदायिक परिसर की चारदीवारी निर्माण व सौन्दर्यकरण का कार्य, ग्राम खरेखडी में नाग पहाड़ की ढाणी वाले मार्ग पर सड़क निर्माण, बोराज में रतन सिंह जी के मकान से राणा के तलाब शमशान तक सड़क निर्माण, ग्राम हाथीखेड़ा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भवन का निर्माण एवं ग्राम काजीपुरा अजयसर मार्ग गोपाल जी के मकान वाली गली में सड़क निर्माण कराया जाएगा।

इसी तरह फॉयसागर रोड़ राज कॉलोनी में अशोक लखानी वाली गली में नाली निर्माण, वार्ड 01 ज्ञानविहार कॉलोनी स्थित गार्डन में सौदर्यकरण व मरम्मत का कार्य, वार्ड 02 स्थित भैरू चौक से तेजा चौक तक नाली निर्माण, वार्ड 03 गणपति नगर गली नं. 01 में सड़क निर्माण, वार्ड 03 रामनगर डिस्पेंसरी के पास सांई विहार कॉलोनी गली नं. 01 में सड़क निर्माण, वार्ड 06 स्थित प्रिंस हिल्स कॉलोनी में पानी की टंकी से नरेन्द्र पोस्ट मेन के मकान तक सड़क निर्माण, वार्ड 14 सौदागर मौहल्ला में चौक व नाली निर्माण, वार्ड 16 चटाई मौहल्ला स्थित भारत इन होटल से संत कंवरराम धर्मशाला तक सड़क निर्माण, वार्ड 16 चटाई मोहल्ला स्थित टीकम गंज गली में सड़क निर्माण, वार्ड 60 कुन्दन नगर स्थित देवी नाथ मंदिर मार्ग पर नौरत बाबा जी के मकान से पाबूजी महाराज के मंदिर तक नाली निर्माण, वार्ड 62 नायक बस्ती में प्रहलाद के मकान से बुद्धा के मकान तक सड़क निर्माण, वार्ड 62 घूघरा घाटी स्थित जगदीश वैष्णव के मकान से श्री श्रीयादे माता मंदिर तक सड़क निर्माण कराया जाएगा।

इसी तरह वार्ड 62 इंदिरा कॉलोनी में इंदिरा की मूर्ति के पास वाली गली में सड़क निर्माण, वार्ड 67 नगीना बाग गली नं. 02 में सड़क निर्माण, वार्ड 69 स्थित गजमल गली में सड़क निर्माण, वार्ड 69 स्थित खजाना गली में सड़क निर्माण, वार्ड 71 महावीर उद्यान के तारों तरफ सड़क निर्माण, वार्ड 72 स्थित माधव उद्यान में पाथ-वे व सौदर्यकरण का कार्य, वार्ड 72 स्थित राजीव कॉलोनी गली नं. 03 में सड़क व नाली निर्माण, वार्ड 73 शांतिपुरा व कैलाशपुरी स्थित लक्ष्मण जी हलवाई के मकान से आलोक जी शर्मा के मकान तक सड़क निर्माण, वार्ड 74 गांधी नगर स्थित अमर चंद जी दायमा के मकान से दिलीप जी भाटी के मकान तक सड़क निर्माण, वार्ड 74 आंतेड़ बस्ती में शक्ति सिंह डांगी से नौरत हलवाई तक सड़क व नाली निर्माण, वार्ड 77 वैशाली नगर स्थित राज. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बाउण्डरी वॉल के अन्दर ब्लॉक लगाने व मरम्मत का कार्य, वार्ड 77 श्रीराम विहार कॉलोनी में मकान सं. 4-क-2 से 4-क-20 तक नाली निर्माण, वार्ड 78 स्थित चित्रकूट कॉलोनी में काका पट्टी वाले के पास सड़क निर्माण, वार्ड 79 द्वारका नगर स्थित गली नं. 04 प्रजापति ब्रहा्रकुमारी आश्रम के पास सड़क निर्माण एवं वार्ड 80 ईदगाह स्थित भोजवानी क्लीनिक के सामने से ऊपर की ओर सम्पत सिंह रावत के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ