सदगुरू बाबा ईसरदास साहिब जी का शताब्दी वर्सी महोत्सव
विशाल श्री राम कथा व धर्म संसद 7 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में सदगुरू बाबा ईसरदास साहिब जी की पुण्यमयी शताब्दी निर्वाण महोत्सव के अवसर पर विशाल श्री राम कथा व धर्म संसद 7 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम व धर्म संसद में आने वाले संतो व अतिथियों का धर्मप्रेमी मातृशक्ति व युवा विशेष स्वागत सत्कार करेगें। आश्रम में आयोजित बैठक में महन्त स्वरूपदास उदासीन ने आर्शीवचन देते हुये कहा कि हमें वाणी में मिठास रखनी है और आयोजन में हमारी पोषाक भी मर्यादित होनी चाहिये। मधुर व्यवहार से आने वाले अतिथियों की सेवा सत्कार कर पुण्यलाभ प्राप्त करें।
श्रीराम विश्वधाम के महन्त अर्जुनदास ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन के आर्शीवाद से हमें यह सेवा का अवसर मिला है और सभी मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में सहभागी बने।
कवंलप्रकाश किशनानी ने कहा कि समाज के सभी सामाजिक संगठनों को अलग अलग जिम्मेदारी मिली है कि हम अपने साथ सभी कार्यकर्ताओं को जोडते हुये अपने दायित्व का निर्वहन करें और इस पवित्र यज्ञ में अपनी आहूति देकर सेवा करें।
नरेन शाहणी भगत ने कहा कि अजमेर में हमें ऐसे निरन्तर आयोजन में भागीदारी का अवसर मिल रहा है अखिल भारतीय संत समाज के सम्मेलन, महाराजा दाहरसेन स्मारक पर कार्यक्रम के साथ सभी कार्यक्रमों में सभी की सहभागिता रही है।
बैठक की शुरूआत में गौतम सांई ने सभी का स्वागत व मोहन लालवाणी ने आभार प्रकट किया। शंकर सबनाणी ने आश्रम के कार्यक्रम व गतिविधियों की जानकारी दी। संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया।
बैठक में तय किया गया कि राम कथा आयोजन का दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक व रामलीला का आयोजन सांय 8.00 से 10.00 बजे तक रहेगा।
सफल आयोजन के लिये कोर कमेटी का गठन किया गया जिसमे कवंलप्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मोहन लालवाणी, लालचन्द मोतियाणी, शंकर सबनाणी, कन्हैयालाल खानचंदाणी, नरेन्द्र बसराणी, घनश्याम आडवाणी, वर्षा बादलाणी, रिया ज्ञानाणी, वीना बदलाणी को जिम्मेदारी दी गई है।
कमेटियों का किया गठन -
बैठक में चर्चा कर अलग अलग कमेटियों का गठन किया गया जिसमें संत महात्माओं को कॉलोनी के सेवादार अपने आवास पर भी व्यवस्था करेंगें। कमेटी में यातायात समिति स्टेशन से लाने की व्यवस्था, आवास व्यवस्था, पंजीयन, पूछताछ व कार्यालय समिति, पाण्डाल में श्रृंगार लाईट मय जनरेटर, माईक व्यवस्था,पाण्डाल में बैठने की व्यवस्था, मंच का संचालन, व्यास पीठ पर पूजा अर्चना व्यवस्था, कोठार व भण्डार सेवा, भोजन वितरण की व्यवस्था, कलश यात्रा की व्यवस्था, बैण्ड, शहनाई, ढोल व राम दरबार की झांकी, श्रृंगार ट्रक,यात्रा मार्ग में स्वागत द्वार, बग्गी व टैम्पू वाहन, आटो मय माइक, प्रचार प्रसार के लिये बैनर व्यवस्था, मंच, द्वार पर व यात्रा मार्ग पर,निमंत्रण पत्र, पम्पलेट, पोस्टर छपवाना, बैच छपवाना, पदवेश सेवा, जल व्यवस्था,पार्किग व्यवस्था, साफ सफाई व रंगोली व्यवस्था के साथ प्रशासन से पत्र व्यवहार के लिये अलग अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में हरिकिशन टेकचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी, नरेन्द्र बसराणी, राजेन्द्र जयसिंघाणी, भीष्म मोदियाणी, लाल नाथाणी, महेश टेकचंदाणी, खूबचन्द भागचंदाणी, प्रकाश मूलचंदाणी, अजीत पमनाणी, रमेश मूलचंदाणी, राजेश किशनाणी, महेश ईसराणी, राम बालवाणी, कमल शाहणी, नारायणदास पारवाणी, दीपक बालाणी, रमेश कलयाणी, कुमकुम छतवाणी, शाॅता भिरयाणी, के.टी. वाधवाणी, हरीश मोदियाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ