अजमेर (अजमेर मुस्कान)। हार्ट एंड थोरेसिक वैस्कुलर सर्जन डॉ शशिकांत वी वी ने मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में अपनी नियमित सेवाएं शुरू कर दी हैं।
एक सादा समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया एवं हॉस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की। हॉस्पिटल के सीईओ एस के जैन ने हॉस्पिटल के अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से उनका परिचय कराया। उन्होंने बताया कि डॉ शशिकांत वी वी मित्तल हॉस्पिटल में नियमित सेवाएं देने से पहले एम्स ऋषिकेश के अतिरिक्त प्रोफेसर एवं हार्ट एंड थोरेसिक वैस्कुलर सर्जन तथा एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा के प्रोफेसर सीटीवीएस रहे हैं। डॉ शशिकांत वी वी ने गुजरात से एमबीबीएस किया और सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा शिक्षा चंडीगढ़ से प्राप्त की। करीब पांच साल स्टेट मेडिकल सर्विस में बतौर फैकल्टी मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद रहे। वर्ष 1997 में रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स ग्लासगो से उन्हें सदस्यता मिली। कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटीज एसीयू लंदन से उन्होंने स्कॉलरशिप प्राप्त की। चार साल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में हार्ट सर्जरी के क्षेत्र में उन्होंने सेवाएं दीं हैं। मिनिमल इन्वेसिव सर्जरी में दक्षता रखते हैं। बाईपास सर्जरी, वाल्व सर्जरी, वाल्व मरम्मत, वाल्व प्रतिस्थापन, जन्मजात हृदय दोष सर्जरी, बच्चों के दिल की सर्जरी, ब्लू बेबी की सर्जरी,फेफड़े की सर्जरी, शंट सर्जरी, और महाधमनी की मरम्मत सर्जरी करने में विशेषज्ञ हैं। हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल, सार्थक मित्तल ने डॉ शशिकांत वी वी को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, डिप्टी जनरल मैनेजर विजय राका, वाइस प्रेसीडेंट ऑपरेशन डॉ विद्या दायमा,सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ