Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रांतपाल मंत्री ने फेलोशिप के तहत विभिन्न प्रांत का दौरा किया

प्रांतपाल मंत्री ने फेलोशिप के तहत विभिन्न प्रांत का दौरा किया

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री ने प्रान्त 320 F के गवर्नर लायन वेंकट रेड्डी से मुलाकात कर एक दूसरे की सेवा गतिविधियों से परिचय किया । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि फेलोशिप के तहत वारंगल के अल्प प्रवास के दौरान प्रान्त 320 F के प्रान्तपाल पीएमजेएफ लॉयन वेंकट रेड्डी से सम्पर्क कर प्रान्त की और से अभिनन्दन किया एवं प्रान्त की सेवा और संस्कार की पीन, त्रैमासिक न्यूज़ लेटर, संस्कार सुरभि पुस्तक भेंट कर सम्मान किया । इसी तरह लायंस क्लब इचलकरणजी  के सदस्यों से मिल कर प्रांत के सेवा संस्कार, नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला, सेवा गतिविधियों पर चर्चा की ।  प्रान्त 3234 डी 1 के पूर्व प्रान्तपाल लायन विजय कुमार राठी ने ब्लड बैंक का अवलोकन कराया । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन हेमा डालिया, कोषाध्यक्ष लायन प्रिती पोद्दार, लायन विनय महाजन, लायन लक्ष्मीकान्त बांगड़, लायन कृष्ण कुमार दम्मानी, लायन लक्ष्मीकान्त भटड़, लायन सुषमा के दातार, लायन सुरज दूबे, लायन गजानन होगडे , लायन कैलाश चन्द्र जोशी आदि मौजूद थे । इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के सन्तोष काबरा एवं जैन समाज के अशोक पाटोदी भी मंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए । सभी ने दोनों प्रान्तों के कार्यक्रमों के बारे में आपस में विस्तार से चर्चा की । पीडीजी विजय कुमार राठी ने प्रान्तपाल मंत्री का परिचय कराया और जानकारी देते हुए कहा कि इचलकरणजी में लॉयन्स के द्वारा 2 आई हॉस्पिटल एवं एक ब्लड बेंक संचालित है । इचलकरणजी के लायन साथियों ने लायन श्यामसुंदर मंत्री एवं लायन शोभा मंत्री का शाल ओढ़ाकर क्लब की पीन एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का अभिनन्दन किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ