वंचित बालिकाओं को स्टेशनरी एवं पाठ्य सामग्री वितरित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता चौधरी विजयवर्गीय ने वैशालीनगर स्थित कच्ची बस्ती की बालिकाओं को स्टेशनरी एवं पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षित करना आज की जरूरत है । बेटियों को सहेजने के साथ साथ उनका पूर्ण विकास भी करना है । उन्होंने कहा कि स्लम एरिया में रहने वाली लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए । संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने क्षेत्र की उपस्थित बालिकाओं को स्टेशनरी एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई । आभा गांधी ने बालिकाओं के अभिभावकों से आह्वान किया कि वे उनका भविष्य बनाने के लिए उनकी शिक्षा पर जोर दे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को सार्थक करे । कार्यक्रम में दिल्ली से आए संतोष चौधरी, सतीश गोयल, राजेंद्र गांधी, जगदीश साहू, राजेश भटिया सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ