मिलेगा व्यापार अनुभव लेने का अवसर
इंटर्नशिप में दिए जाएंगे 5 हजार रुपये प्रतिमाह
अजमेर (मुस्कान मुस्कान) युवाओं को सफल बिजनेसमैन के रूप में विकसित करने के लिए संचालित हो रही प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में 10 नवम्बर तक आवेदन किया जा सकता है। इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 5 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के माध्यम से अधिकतम युवाओं को लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए। इसके लिए संबंधित विभागों की एक बैठक आयोजित की गई। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बजट 2024-25 की घोषणा में प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना का उद्देश्य 21 से 24 वर्ष की आयु के एक करोड़ युवाओं को टॉप 500 कम्पनियों के साथ व्यापार अनुभव सीखने के लिए एक वर्ष तक इन्टर्न के रूप में कार्य करने का अनुभव प्रदान करना है। इससे वे भविष्य में एक सफल कार्मिक व एक सफल बिजनेसमैन के रूप में विकसित हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना के लिए आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। शैक्षशिक योग्यता 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा तथा स्नातक रखी गई है। योजना में भारतीय तकनीकी संस्थान, प्रबन्धन संस्थान, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आईआईएसईआर, एनआईडी, ट्रिपलआईटी, सीए, सीएस, सीएमए, एमबीबीएस, बीडीएस,एमबीए जैसे उच्च डिग्रीधारक युवा अपात्र रहेंगे। आवेदन की पारिवारिक आय 8 लाख से कम हो तथा कोई सदस्य स्थाई राजकीय सेवा में नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना के माध्यम से एक वर्ष तक प्रतिमाह डीबीटी आधार पर 5 हजार रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा। इसमें से 500 रुपये की राशि नियोक्ता कम्पनी द्वारा सीएसआर फंड से एवं 4500 रुपये सरकार द्वारा सीधे खाते में दिए जाएंगे। साथ ही इन्टर्न को कम्पनी में ज्वॉईन करने पर केवल एक बार सरकार द्वारा 6 हजार रूपये की एकमुश्त आर्थिक राशि भी दी जाएगी। प्रत्येक इन्टर्न को सरकारी बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा। योजना का क्रियान्वयन ऑनलाईन पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in/login/के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए युवाओं को गत 30 अक्टूबर से जागरूक किया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवम्बर है।
0 टिप्पणियाँ