Ticker

6/recent/ticker-posts

कृषि विभाग के पूर्ण कार्यो का करें भौतिक सत्यापन

कृषि विभाग के पूर्ण कार्यो का करें भौतिक सत्यापन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
कृषि विभाग के पूर्ण कार्यो का भौतिक सत्यापन करने के लिए निर्देश दिए गए। विभाग के संयुक्त निदेशक शंकर लाल मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पूर्व विभाग के द्वारा किए जाने वाले प्रस्तावित कार्य योजना बाबत् दिशा-निर्देश जारी किए। विभिन्न कृषक कल्याणकारी योजनाओं यथा फार्म पौण्ड, पाईप लाईन, तार बन्दी, कृषि यन्त्र के पूर्ण हो चुके कार्यो का तत्काल सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा।  किसानाें को 13 दिसम्बर के दिन सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर डीबीटी के माध्यम के भुगतान सीधा ही किसानो के खातों में किया जाएगा। इसके अलावा कर्मी कम्पोस्ट स्थाई यूनिट संरचना (अनुदान 50 हजार रूपए) एवं गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना (अनुदान 10 हजार रूपए) तथा कृषि छात्राओं को देय प्रोत्साहान राशि का सीधा ही डीबीटी के माध्यम से से भुगतान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ