अजमेर (अजमेर मुस्कान)। किशोर न्याय (बालकों की देख रेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के अनुरूप विधि से संघर्षरत बालकों की प्रारम्भिक आकलन के लिए मनोवैज्ञानिक क्लिनिकल, काउंसलिंग एवं चाइल्ड स्पेशलिस्ट का एक पैनल निर्धारण किया जाना है। निर्धारित विशेषज्ञता रखने वाले योग्य व्यक्तियों की सेवाएं विजिट बेस पर लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज सहित 17 नवम्बर तक कार्यालय सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई पुरानी नारी शाला सुभाष नगर अजमेर के पते पर जमा करवाये जा सकते है। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक श्री संजय सांवलानी ने बताया कि आवेदन पत्र कार्यालय से कार्यालय समय के दौरान प्राप्त किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ