Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा संपन्न

क्षेत्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा संपन्न

संस्कार निर्माण के कार्य करने पर जोर


अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 
लायन्स क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा संभाग 2 की क्षेत्र तृतीय की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे की अधिकारिक यात्रा बजरंगगढ़ चौराहा स्थित जयपुर जंगल रेस्टोरेंट में संपन्न कराई गई । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब की गतिविधियों, भावी योजनाओं की जानकारी देने एवम सेवा कार्यों से अवगत कराने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष को क्लब की यात्रा कराई जाती है । क्लब अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा ने स्वागत उद्बोधन दिया । सचिव लायन मोहन गुप्ता ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा । 

कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष के हाथों विभिन्न सेवा कार्य भी संपन्न कराए गए । आभार लायन गजेंद्र पंचोली ने व्यक्त किया । इस अवसर पर लायन जागृति केवलरमानी का भी स्वागत किया गया । 

कार्यक्रम में लायन त्रिलोक गोयल, लायन रमेश लखोटिया, लायन सुनील शर्मा, लायन रीना बोहरा, लायन प्रभा गुप्ता, लायन सीमा शर्मा, लायन राजेंद्र गांधी सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ