पेयजल समस्या समाधान के लिए सर्वे के निर्देश
आबादी विस्तार, पट्टा एवं रीको से संबंधित परिवादों में उपखण्ड अधिकारी को दिए निर्देश
ग्रामीणों को दी पेंशन एवं पालनहार योजना की जानकारी
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने मंगलवार को अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की पालरा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल कर जनसुनवाई की। चौपाल में दर्जनों ग्रामीणों ने पेयजल, आबादी विस्तार, रीको, चिकित्सा एवं अन्य विभागों से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को इन समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए है। उन्होंने पेयजल से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जलदाय विभाग को क्षेत्र का सर्वे कर ग्रामीणों को राहत देने के लिए कहा।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने मंगलवार को पालरा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल कर जनसुनवाई की। रात्रि चौपाल में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के परिवाद दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुनकर विभागीय अधिकारियों को इनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में रहें, नियमित जनसुनवाई करें, समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करें।
रात्रि चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं जलदाय विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। ग्रामीणों ने नल कनेक्शन नहीं होने, पानी नहीं आने, टंकी में पानी नहीं भरा होने आदि समस्याएं बताई। इस पर जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में पेयजल संबंधित समस्या का सर्वे करें एवं उचित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
इसी तरह ग्रामीणों ने लंबे समय से आबादी विस्तार नहीं होने, पट्टा नहीं मिलने, रीको क्षेत्र में शामिल नहीं करने तथा राजस्व, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं रीको से संबंधित समस्याएं बताई। इस पर जिला कलक्टर ने अजमेर उपखण्ड अधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण, तहसीलदार एवं रीको को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर इन परिवेदनाओं का समयबद्ध एवं तार्किक निराकरण करें। चौपाल में ग्रामीणों ने फैक्टि्रयों के गंदे पानी से फसलें खराब होने एवं प्रदूषण फैलने की शिकायत दी। इस पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया कि वे फैक्ट्री मालिकों को पाबंद करें कि वे अपनी फैक्ट्री में अपशिष्ट निस्तारण यंत्र लगाएं।
रात्रि चौपाल में खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन, अस्पताल तक सीसी सड़क व चारदीवारी सहित अन्य परिवाद भी प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी इन समस्याओं का भी शीघ्र निराकरण करें। चौपाल में ग्रामीणों को वृद्धावस्था, एकलनारी, दिव्यांग पेंशन, पालनहार योजना आदि की भी विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे पेंशन को नियमित रखने के लिए वेरीफिकेशन जरूर करवाएं। रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी, प्रधान सीमा रावत सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ