Ticker

6/recent/ticker-posts

मदार-रांची रेलसेवा 10 नवंबर को मदार से प्रस्थान करेगी

मदार-रांची रेलसेवा 10 नवंबर को मदार से प्रस्थान करेगी

ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेलवे द्वारा बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखण्ड के मध्य ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु गाड़ी संख्या 09619, मदार-रांची स्पेशल रेलसेवा का परिवर्तित मार्ग में ठहराव के स्टेशनों में परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की गाड़ी संख्या 09619, मदार-रांची रेलसेवा जो 10 नवंबर को मदार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग मदार-चंदेरिया-गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर व जावरा के स्थान पर नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया, मंडलगढ व बून्दी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ