Ticker

6/recent/ticker-posts

सबको बीमा अभियान-2047 : जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

सबको बीमा अभियान-2047 : जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें सबको बीमा अभियान-2047 के अन्तर्गत प्रत्येक व्यक्ति को बिमित करने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की संयुक्त निदेशक सुनीता मीणा ने बताया कि सरकार की मंशा स्वाधीनता के स्वर्ण जयन्ति वर्ष 2047 तक समस्त व्यक्तियों का बीमा करने की है। इसके लिए जिला स्तरीय बीमा समिति का गठन किया गया है। इस डीएलआईसी की बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की ने की। उन्होंने राज्य बीमा योजना के स्थानीय समन्वयकों के साथ चर्चा की। सबको बीमा अभियान 2047 की क्रियान्विति, सघन पर्यवेक्षण एवं समन्वय के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। प्रत्येक व्यक्ति को बिमित करवाने के लिए जन जागरूकता के कार्य करें। ग्रामीण क्षेत्रों पर फोक्स करके शिविर लगाने की कार्यवाही की जाए। जिले के एक ग्राम का चयन मॉडल बीमा ग्राम के लिए किया जाना चाहिए। इसके लिए समस्त ग्रामीणों का बीमा करने का लक्ष्य रखें।

उन्होंने कहा कि सबको बीमा अभियान 2047 मिशन भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण आईआरडीएआई की पहल है। सबको बीमा अभियान 2047 मिशन आम जनता के जीवन में आर्थिक सुरक्षा लाने और उनकी वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। बीमा के प्रति जागरूकता को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाया जाना चाहिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि इस मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन लीड इंश्योरेंस कंपनियों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। व्यक्तियों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बीमा एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हर व्यक्ति तक बीमा को पहुंचाने के लिए सबको बीमा अभियान 2047 को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जाना चाहिए।

जिला कलेक्टर ने इस दौरान विभिन्न बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे जिले में अब तक हो चुके बीमा कार्य की जानकारी प्राप्त करें। बीमा से वंचित व्यक्तियों एवं परिवारों के बीमा करने के लिए शिविर लगाकर तथा अभियान चलाकर प्रयास करें। प्रधानमंत्री बीमा साक्षरता के लिए जिले के शिक्षण संस्थानों एवं राजकीय विभाग में कार्यक्रमों का आयोजन करें। रोजगार विभाग के माध्यम से होने वाले शिविरों, मेलों में भी बीमा कम्पनी प्रतिनिधि बीमा से सम्बन्धित जानकारी का प्रचार-प्रसार करेंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर  वन्दना खोरवाल, उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी, जिला परियोजना प्रबन्धक एस.के. सिंह, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकर लाल मीणा, श्रम विभाग के संयुक्त निदेशक विश्वेश्वर, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक राजेश मीणा, यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि श्री नीरज रावत, बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के राज्य समन्वयक हेमन्त सिंह शेखावत एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के एम.के. जैन सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ