जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का करें समयबद्ध एवं तार्किक निराकरण : जिला कलेक्टर
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि जनसुनवाई एवं विभिन्न स्तरों से प्राप्त परिवादों का समयबद्ध एवं तार्किक निराकरण कर परिवादियों को राहत प्रदान करें। राज्य सरकार का उद्देश्य आमजन को पारदर्शी एवं संवेदनशील समाधान देना हैं। अधिकारी इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए गंभीरता के साथ काम करें।
जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में भूमि विवाद, एडीए, म्यूटेशन, पेंशन, आधार कार्ड, सड़क एवं पेयजल से संबंधित विभिन्न परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने इन सभी परिवादों पर निर्देश दिए कि सभी विभाग तय समय में तार्किक समाधान करें। प्राप्त परिवादों की नियमित समय में समीक्षा कर समाधान किया जाए।
जनसुनवाई में पीसांगन केसरपुरा क्षेत्र के परिवादी ने नामांतरण के लिए आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर ने तहसीलदार पीसांगन को निर्देश दिए कि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करें। एक परिवादी ने गौरी नगर में भूखण्ड से संबंधित समस्या बताई। इस पर नगर निगम व एडीए को संयुक्त रूप से कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एक परिवादी ने धौला भाटा क्षेत्र में सड़क निर्माण से परेशानी की समस्या बताई। नगर निगम को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। इसी तरह परिवादियों ने अजमेर विकास प्राधिकरण में लैण्ड फॉर लैण्ड एवं वैकल्पिक भूखण्डों से संबंधित समस्याएं बताई। जिला कलक्टर ने एडीए सचिव अनिल पूनिया को निर्देशित किया कि इन परिवादियों को शीघ्र राहत प्रदान की जाए। इसी तरह नामांतरण के परिवाद पर भी उन्हें कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में एक परिवादी ने पेंशन शुरू करवाने का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि परिवादी को शीघ्र राहत दी जाए। एक अस्सी वर्षीय वृद्धा ने आधार कार्ड बनवाने का आग्रह किया। इस पर डीओआईटी विभाग को निर्देश देकर हाथों-हाथ राहत प्रदान की गई। इसी प्रकार एक परिवादी ने प्रगति नगर कोटड़ा में आवासीय मकान में व्यावसायिक उपयोग की शिकायत दी। एडीए को इस मामले में जानकारी लेकर तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। थोक मालियान एवं पीसांगन में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण एवं प्लॉटिंग की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत संज्ञान लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। एक परिवादी ने काला बाग क्षेत्र में एस्केप चैनल की गहराई व चौड़ाई कम करने का परिवाद दिया। नगर निगम को इस संबंध बनी कमेटी के जरिए सुझाव लेने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में एक परिवादी ने चौरसियावास क्षेत्र में नाले पर अतिक्रमण की शिकायत दी। नगर निगम को जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। तरह एडीए से नीलामी में खरीदे भूखण्ड का कब्जा नहीं मिलने के परिवाद पर एडीए को निर्देश दिए गए कि शीघ्र इस संबंध में कार्यवाही करें। अंराई क्षेत्र में रास्ता बंद करने, नया गांव में भूमि आवंटन एवं अन्य परिवाद भी प्राप्त हुए। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि परिवादियों को शीघ्र राहत प्रदान करें।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला सतर्कता समिति की बैठक में भी विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा कर अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
0 टिप्पणियाँ