Ticker

6/recent/ticker-posts

महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण

महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे  अमिताभ ने शनिवार को क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर का निरीक्षण किया गया, जिसमें अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, उत्तर पश्चिम रेलवे,  वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण) , सहायक इंजीनियर राणाप्रताप नगर, चीफ डिपो ऑफिसर तथा क्षेत्रीय प्रबंधक उदयपुर सिटी, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जय प्रकाश द्वारा संस्थान में चल रहे विभिन्न कार्यों एवं प्रशिक्षण सुविधाओं के उन्नयन हेतु प्रस्तावित कार्यों का विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया गया। महाप्रबंधक द्वारा डेमोंस्ट्रेशन यार्ड एवं मॉडल रूम का दौरा किया एवं यहां पर चल रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

महाप्रबंधक ने संरक्षा सेमिनार में भाग लेते हुए संस्थान में प्रशिक्षणरत 650 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को सजगता एवं जागरूकता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संरक्षा संवाद में महाप्रबंधक ने रेल कर्मचारियों से सीधा संवाद किया, जिसमें कर्मचारियों ने उनके कार्य स्थलों पर होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सुझाव लिए गए  एवं महाप्रबंधक द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव देने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई । महाप्रबंधक द्वारा संस्थान को एक आदर्श एवं आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करने पर जोर दिया जाने हेतु महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा भी की गई । महाप्रबंधक एवं अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संस्थान में वृक्षारोपण भी किया गया ।

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संस्थान को 25 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ