Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के लिए जिला कलक्टर ने देखी व्यवस्थाएं

राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के लिए जिला कलक्टर ने देखी व्यवस्थाएं

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन कायड़ विश्राम स्थली में होना प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कायड़ विश्राम स्थली पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर कार्यक्रम होंगे। अजमेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का भी आयोजन होगा। राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के लिए 13 दिसम्बर को कायड़ विश्राम स्थली का स्थान निर्धारित किया गया है। सम्मेलन में सहकारिता, कृषि, पशुपालन, गोपालन एवं राजस्व विभाग की योजनाओं के माध्यम से व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में शुक्रवार को कायड़ विश्राम स्थली का अवलोकन किया गया। यहां की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। मैदान, हैलीपेड़, पार्किंग सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। विभिन्न विभागीय अधिकारियों को किसान सम्मेलन के लिए दायित्व सौंपे गए। इन कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए कहा गया। कायड़ विश्राम स्थली की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ