Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने की केसरपुरा में रात्रि चौपाल

जिला कलेक्टर ने की केसरपुरा में रात्रि चौपाल

वृद्धावस्था, एकल नारी व दिव्यांगजन पेंशन में पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर पेंशन का लाभ दिलाए : जिला कलेक्टर

नियमित जलापूर्ति, हेडपम्प मरम्मत, गाडिया लुहारों को मकान, मनरेगा में बकरी आश्रय स्थल से संबंधित परिवादों में उपखण्ड अधिकारी को दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें। राज्य सरकार ने प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अतिक्रमण हटाने, गैस कनेक्शन, अनुकम्पा नियुक्ति, हैंड पम्प मरम्मत, बिजली, पानी, अनुदान आदि सहित अन्य समस्याओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आमजन को राहत देने के निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामीणों को पट्टे भी वितरित किए गए।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने गुरुवार को पीसांगन पंचायत समिति की केसरपुरा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल कर जनसुनवाई की। चौपाल में ग्रामीणों ने रसद, जलदाय, विद्युत, पंचायती राज, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं अन्य विभागों से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को इन समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए है। केसरपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के परिवाद दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुनकर विभागीय अधिकारियों को इनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में रहें, नियमित जनसुनवाई करें तथा समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करें।

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने हेडपम्प मरम्मत की समस्याएं बताई। इस पर जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि हेडपम्पों का निरीक्षण कर उन्हें ठीक करें। इसी तरह ग्रामीणों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अनियमित पेयजल आपूर्ति की शिकायत की। इस पर जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि वे उच्च अधिकारियों से सम्पर्क कर क्षेत्र में यथाशीघ्र नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित कर दें। इसी तरह ग्रामीणों ने राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ने तथा उज्जवला योजना में गैस सिलेण्डर नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर जिला कलक्टर ने रसद विभाग को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निराकरण करें। कुछ ग्रामीणों ने वृद्धावस्था, एकल नारी व दिव्यांगजन पेंशन दिलवाने का आग्रह किया। इस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में सभी पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर पेंशन का लाभ दिलाए। ग्रामीणों ने अतिवृष्टि से खराब फसल का मुआवजा दिलाने, गाडिया लोहारों को मकान दिलाने, मनरेगा में कैटल शेड की अनुमति दिलवाने, बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने, ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने, रास्ते से अतिक्रमण हटाने, अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने आदि की मांग की।

जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की समस्या का तुरंत समाधान कर राहत प्रदान करें। जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों का पट्टा वितरण एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया। रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी प्रधान सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ