Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने सुरसुरा में की रात्रि चौपाल

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने सुरसुरा में की रात्रि चौपाल

ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सुरसुरा स्थित ग्राम पंचायत भवन में जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा गुरुवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया।

उपखण्ड अधिकारी महिमा कसाना ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा सुरसुरा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इसमें पानी, बिजली, राजस्व एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पेयजल पाइपलाइन के अंतिम सिरे तक पानी पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाने के लिए कार्य करें।

उन्होंने बताया कि रात्रि चौपाल में विभिन्न परिवादियों द्वारा अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गई। रात्रि चौपाल में प्राप्त 22 परिवेदनाओं का निस्तारण कर राहत प्रदान की जाएगी। परिवादियों द्वारा सीमा ज्ञान के संबंध में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। माधुराम को सौर ऊर्जा संयंत्र की स्वीकृति जारी की जाएगी। भांड वालों की ढाणी को पेयजल सप्लाई उपलब्ध होगी। ग्राम पंचायत में विभिन्न स्थानों पर से जांच उपरांत नियमानुसार अतिक्रमण हटाए जाएंगे। माली मोहल्ला में पेयजल आपूर्ति नियमित करने के निर्देश दिए गए। रामचंद्र को दिव्यांग पेंशन दिलाने के लिए कहा गया। श्रवण को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी मिलेगा।

इस अवसर पर स्थानीय सरपंच श्रीमती चन्दरी देवी, पुलिस उप अधीक्षक उमेश कुमार, तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ