ब्लॉक कार्यालय, सीएचसी एवं अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण
कार्यप्रणाली में सुधार के दिए निर्देश
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने सोमवार को श्रीनगर पंचायत समिति में ब्लॉक कार्यालय, सीएचसी एवं अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने गहन निरीक्षण कर कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरणों का भौतिक सत्यापन भी करें। मनरेगा में श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए।
जिला कलक्टर लोक बन्धु सोमवार को श्रीनगर पंचायत समिति पहुंचे। यहां उन्होंने विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने कार्मिकों एवं अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिए कहा। आमजन की सुविधा के लिए प्रत्येक टेबल पर होने वाले कार्यों की जानकारी चस्पा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्यालय का समस्त कार्य ई-फाइलिंग सिस्टम के माध्यम से किया जाए। समस्त कार्मिक एवं अधिकारी अपनी एसएसओ आईडी का उपयोग स्वयं पूरी गोपनीयता के साथ करेंगे। प्राप्त ई-फाइलों का कम से कम समय में निस्तारण करें। फाइल सीधे संबंधित व्यक्ति को ही भेजी जाए। उसको निर्धारित क्रम में ही फॉरवर्ड करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने सोमवार को श्रीनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपचार की व्यवस्थाओं, दवा, जांच किट एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने चिकित्सक व स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्र में मौसमी बीमारियों के रोकथाम के पुख्ता इंतजाम हो। डेंगू व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। इसके पश्चात उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। यहां भोजन की गुणवता, उपस्थिति एवं सफाई आदि जांची गई। व्यवस्थाएं संतोषजनक थी। उन्होंने निर्देश दिए गए कि दस्ताने व आवश्यक किट हमेशा पहन कर रहें।
0 टिप्पणियाँ